- मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन ने उठाया ठोस कदम
- अब सुबह 7:00 से 11:30 बजे तक ही चलेंगी कक्षाएं
- लू और डिहाइड्रेशन से बचाव के लिए लिया गया निर्णय
ऊधम सिंह नगर– जिले में लगातार बढ़ते तापमान और संभावित हीट वेव के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों के संचालन समय में बदलाव का आदेश जारी किया है। मौसम विभाग की चेतावनियों के अनुसार अगले कुछ दिनों में तापमान में अत्यधिक वृद्धि हो सकती है, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी राजकीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन अब सुबह 7:00 बजे से 11:30 बजे तक किया जाएगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और ग्रीष्मकाल के दौरान प्रभावी रहेगा।
प्रशासन का कहना है कि इस निर्णय का उद्देश्य बच्चों को लू, डिहाइड्रेशन और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से बचाना है। आदेश का उल्लंघन आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 (ख) के तहत दंडनीय माना जाएगा।