हल्द्वानी में 6 नए मार्गों पर सिटी बस सेवा को मंज़ूरी, परिवहन सेवाओं में बड़े बदलाव के निर्णय

Spread the love

हल्द्वानी— क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण, हल्द्वानी (संगम) की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं, जिससे क्षेत्र की सार्वजनिक परिवहन सेवाओं में सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णयों में निम्नलिखित शामिल हैं:

  1. सिटी बस सेवाएं छह नए मार्गों पर — हल्द्वानी महानगर व सन्निकट क्षेत्रों में 6 मार्गों पर सिटी बस सेवाओं को अनुमति प्रदान की गई है।
  2. शहरों के मध्य सार्वजनिक परिवहन सेवा की सुविधा — हल्द्वानी संगम में विभिन्न शहरों के बीच सार्वजनिक परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु अनुमोदित योजनाओं के अंतर्गत सेवा प्रदाता संस्थाओं को वापसी फेरे सहित सेवाएं संचालित करने की स्वीकृति दी गई।
  3. स्थानीय मार्गों पर परमिट — हल्द्वानी जोन और रामनगर जोन के अंतर्गत कुछ मार्गों पर स्थायी परमिट को मंजूरी दी गई। प्रमुख मार्गों में हल्द्वानी–चोरगलिया–सितारगंज–खीरीमील, हल्द्वानी–कोटाबाग–बैलपड़ाव–रामनगर, और रुद्रपुर–गदरपुर–काशीपुर मार्ग शामिल हैं।
  4. चालकों को बैज जारी करने का निर्णय — अब परिवहन वाहनों के चालकों को पहचान बैज प्रदान किया जाएगा।
  5. Carriage by Road Act, 2007 के अंतर्गत निर्णय — सामान्य वाहनों के पंजीकरण प्रमाण पत्र के जारी करने, नवीनीकरण और पूर्व में जारी प्रमाणपत्रों को वैध मानने के लिए अतिरिक्त शर्तें अधिसूचित की गईं।
  6. रुद्रपुर–गदरपुर–दोराहा मार्ग के विस्तार — इस मार्ग का विस्तार दोराहा से काशीपुर तक किया जाएगा, इस संबंध में भी निर्णय लिया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *