नकली पनीर की सप्लाई का भंडाफोड़, चारधाम यात्रा से पहले सख्ती

Spread the love

चारधाम यात्रा से पहले नकली पनीर की बड़ी खेप पकड़ी गई, दो गिरफ्तार
नकली पनीर का जाल: चारधाम यात्रियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ का पर्दाफाश
उत्तराखंड पुलिस की छापेमारी में खुला मिलावटखोरी का बड़ा रैकेट

देहरादून: मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा चारधाम यात्रा के दौरान मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देशों के तहत पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। देहरादून पुलिस ने सहारनपुर से लाई जा रही नकली पनीर की बड़ी खेप बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि सहारनपुर में संचालित फैक्ट्री से 16 क्विंटल नकली पनीर बरामद कर फैक्ट्री को सील कर दिया गया है।

एसएसपी देहरादून को गुप्त सूचना मिली थी कि सहारनपुर से चारधाम यात्रा में सप्लाई के लिए नकली पनीर की बड़ी मात्रा देहरादून लाई जा रही है। इस सूचना पर थाना रायपुर एवं एसओजी की संयुक्त टीम गठित कर कार्रवाई की गई। पुलिस ने रायपुर क्षेत्र के अपर ईश्वर विहार स्थित एक दुकान में छापा मारकर लगभग 6 क्विंटल नकली पनीर गोदाम से तथा 1 क्विंटल 20 किलो नकली पनीर एक पिकअप वैन से बरामद किया।

फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम ने मौके पर परीक्षण कर पुष्टि की कि बरामद पनीर नकली है। पुलिस ने मौके से दुकान मालिक अब्दुल मन्नान और वाहन चालक आरिफ को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह पनीर सहारनपुर के कासमपुर में स्थित एक फैक्ट्री से लाया गया था, जिसे मनोज, नरेंद्र चौधरी और शाहरुख नामक व्यक्तियों द्वारा संचालित किया जा रहा है।

मामले में रायपुर थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 123/125 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।

इस कार्रवाई के बाद देहरादून पुलिस ने सहारनपुर प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग को जानकारी दी। सहारनपुर के बेहट क्षेत्र में छापेमारी के दौरान 16 क्विंटल नकली पनीर, केमिकल और पनीर निर्माण में उपयोग होने वाले उपकरण बरामद हुए। फैक्ट्री को तत्काल सीज कर नकली पनीर को नष्ट कर दिया गया।

पुलिस टीम मे उ0नि0 प्रदीप नेगी, थानाध्यक्ष रायपुर, व0उ0नि0 भरत रावत, थाना रायपुर, उ0नि0 संजय रावत, चौकी प्रभारी बालावाला, उ0नि0 ज्योति प्रसाद उनियाल, हे0कां0 महावीर, हे0कां0 रमेश तथा एसओजी टीम मे निरीक्षक मुकेश त्यागी, प्रभारी एस0ओ0जी0, उ0नि0 कुन्दन राम, उ0नि0 विनोद राणा, कां0 आशीष शर्मा, कां0 पंकज, कां0 अमित, कां0 राहुल, कां0 विपिन राणा मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *