नैनीताल पुलिस को मिली दो बड़ी सफलताएँ — लूट की वारदात का खुलासा और नशे के सौदागर की गिरफ्तारी

Spread the love

हल्द्वानी/लालकुआं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन में जनपद पुलिस को दो अलग-अलग मामलों में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पहला मामला हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र का है, जहाँ पुलिस ने एक बुजुर्ग से मोबाइल और नकदी लूटने वाले दो नाबालिग आरोपियों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया, वहीं दूसरी ओर लालकुआं पुलिस ने 70 अवैध नशीले इंजेक्शन के साथ एक तस्कर को धर दबोचा।

हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में वादी भगवान सिंह नगदली निवासी निशांत विहार हल्द्वानी ने तहरीर दी कि जब वह मटर गली स्थित अपने प्रतिष्ठान से घर लौट रहे थे, तभी आनंद बाग DIG कैंप रोड के पास दो युवकों ने सुनसान स्थान का फायदा उठाकर उनसे मोबाइल फोन और ₹5000 लूट लिए। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने तत्काल खुलासे के निर्देश दिए। एसपी सिटी मनोज कत्याल और क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों नाबालिग आरोपियों को योगा पार्क के निकट से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वादी का मोबाइल फोन व ₹2100 की नकदी बरामद की। दोनों विधि विवादित किशोरों को जुवेनाइल बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
एसएसपी नैनीताल ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों पर विशेष निगरानी रखें ताकि वे किसी आपराधिक गतिविधि में न फंसें।

इसी क्रम में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कत्याल के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह राणा और एसओजी टीम ने गायत्री शक्ति पीठ के सामने रोड पर चेकिंग के दौरान राजा शानू पुत्र मोहम्मद याकूब निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुरा को 70 अवैध नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया। बरामद इंजेक्शनों में 33 Buprenorphine और 37 Avil इंजेक्शन शामिल हैं। अभियुक्त राजा शानू पूर्व में भी दो बार जेल जा चुका है। उसके विरुद्ध थाना कोतवाली लालकुआं में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

नैनीताल पुलिस द्वारा की गई इन दो कार्रवाईयों से यह स्पष्ट होता है कि पुलिस प्रशासन अपराध और नशे के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है और जिले की सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर स्तर पर सक्रिय है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *