
हल्द्वानी। कोषाधिकारी हल्द्वानी द्वारिका प्रसाद ने जानकारी दी है कि 3 नवम्बर से 9 नवम्बर 2025 तक पेंशन जागरूकता शिविर का आयोजन कोषागार हल्द्वानी परिसर में किया जाएगा। इस शिविर का उद्देश्य पेंशनरों को पेंशन, स्वास्थ्य एवं साईबर सुरक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारी और सुविधाएँ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है।
शिविर के दौरान पेंशनरों को ऑनलाइन जीवित प्रमाण पत्र जमा करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाएगी, साथ ही उन्हें यह भी सिखाया जाएगा कि मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से जीवित प्रमाण पत्र कैसे जमा करें। इसके अतिरिक्त, एसजीएचएस गोल्डन कार्ड से संबंधित जानकारी और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में पेंशनरों को साइबर धोखाधड़ी से बचाव के उपाय, आयकर संबंधी दिशा-निर्देश, तथा पेंशन स्वीकृति और पारिवारिक पेंशन से जुड़ी सभी जानकारियाँ भी प्रदान की जाएंगी।
कोषाधिकारी द्वारिका प्रसाद ने सभी पेंशनरों से अपील की है कि वे 3 नवम्बर से 9 नवम्बर तक प्रत्येक कार्य दिवस पर अपराह्न 2 बजे से कोषागार हल्द्वानी पहुंचकर शिविर में भाग लें और इन उपयोगी जानकारियों का लाभ उठाएं।
