हल्द्वानी में आयोजित नेशनल गेम्स के तहत मिनी स्टेडियम में दिल्ली और सर्विसेज के बीच रोमांचक फुटबॉल मुकाबला देखने को मिला। दिल्ली की टीम ने पिछली बार की चैंपियन सर्विसेज टीम को कड़े संघर्ष में 2-1 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ दिल्ली ने टूर्नामेंट में अपनी बढ़त बना ली है।
नेशनल गेम्स में भाग ले रहे खिलाड़ियों ने यहां की सुविधाओं को बेहतरीन बताया और कहा कि आयोजन स्थल की व्यवस्थाएं क्लास वन स्तर की हैं, जिससे खिलाड़ी बेहद खुश हैं। दिल्ली टीम के लिए निर्णायक गोल करने वाले ताउथांग ने अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए कहा कि चैंपियन टीम को हराने के बाद आत्मविश्वास और बढ़ गया है और आगे भी इसी तरह जीतने का प्रयास रहेगा।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में इस बार 28 जनवरी से 14 फरवरी तक नेशनल गेम्स का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देशभर से विभिन्न राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। हल्द्वानी में सात प्रकार के खेलों का आयोजन हो रहा है, जिसमें मिनी स्टेडियम और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं।