
हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देशन में जनपद नैनीताल पुलिस को चोरी की एक बड़ी वारदात का खुलासा करने में सफलता मिली है। वादी शौकत खां निवासी गांधीनगर द्वारा अपने महिंद्रा सुप्रो मैक्सी ट्रक (नं. UK04CB 8264) की चोरी की शिकायत थाना बनभूलपुरा में दर्ज कराई गई थी। उन्होंने बताया कि उनका वाहन गौजाजाली स्थित रजा मस्जिद के पास खाली प्लॉट से रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिया गया था। इस संबंध में थाना बनभूलपुरा में एफआईआर संख्या 252/2025 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत की गई थी।
घटना के अनावरण के लिए एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कत्याल एवं क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी थानाध्यक्ष सुशील जोशी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने सुरागरसी, पतारसी और मुखबिर की सूचना के आधार पर बनभूलपुरा क्षेत्र में छापेमारी कर चोरी में संलिप्त तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी गया वाहन “छोटा हाथी” भी बरामद कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान निहाल पुत्र अब्दुल जलील निवासी मोहम्मदी मस्जिद के पास वार्ड नंबर 31 बनभूलपुरा, ग्राम दौहरा टांडा थाना भोजीपुरा, जिला बरेली (उ.प्र.), तसलीम कुरैशी पुत्र लल्लू कुरैशी निवासी इन्द्रानगर वार्ड नंबर 31 बनभूलपुरा, तथा फरजन्द पुत्र इन्तजार खां निवासी इन्द्रानगर कांटे पर वार्ड नंबर 33 बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल के रूप में हुई है।
अभियुक्त निहाल के विरुद्ध जनपद बरेली में चोरी एवं आर्म्स एक्ट के आठ मामले दर्ज हैं, जबकि फरजन्द के विरुद्ध बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में दो चोरी के मुकदमे पहले से पंजीकृत हैं। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनोज यादव, उपनिरीक्षक जगवीर सिंह, कांस्टेबल मौ. अतहर, कांस्टेबल राजेश कुमार एवं कांस्टेबल महबूब अली शामिल रहे। पुलिस के अनुसार आरोपियों से पूछताछ कर अन्य चोरी की घटनाओं में उनकी संलिप्तता की जानकारी जुटाई जा रही है।
