
नैनीताल। आगामी वीकेंड 25 और 26 अक्टूबर 2025 को कैंचीधाम में बढ़ने वाली पर्यटक भीड़ और मार्गों पर संभावित वाहनों के दबाव को देखते हुए जिला प्रशासन नैनीताल द्वारा विशेष यातायात एवं डायवर्जन प्लान जारी किया गया है। यह प्लान विशेष रूप से नैनीताल, भवाली, भीमताल और आसपास के मार्गों पर लागू रहेगा।
जारी निर्देशों के अनुसार:
- नैनीताल व ज्योलिकोट से कैंचीधाम जाने वाले पर्यटकों के वाहनों को भवाली सेनिटोरियम में पार्क कराया जाएगा। वहां से श्रद्धालुओं को शटल सेवा के माध्यम से कैंचीधाम तक भेजा जाएगा।
- भीमताल से कैंचीधाम जाने वाले पर्यटकों के वाहनों को विकास भवन परिसर में पार्क किया जाएगा। यहां से भी पर्यटकों को शटल सेवा के जरिए कैंचीधाम पहुंचाया जाएगा।
- हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहन अब भीमताल रोड से खुटानी होते हुए मुक्तेश्वर मार्ग से अपने गंतव्य तक जाएंगे।
- हालांकि, आवश्यक सेवाओं वाले भारी वाहन — जैसे सब्जी, फल, ईंधन, गैस, दूध आदि — का आवागमन पूर्व की भांति सुचारू रहेगा।
- वहीं, अल्मोड़ा, रानीखेत और बागेश्वर से हल्द्वानी की ओर आने वाले भारी वाहन क्वारब से रामगढ़, मुक्तेश्वर, खुटानी होते हुए भीमताल मार्ग से गुजरेंगे।
प्रशासन ने अपील की है कि पर्यटक और वाहन चालक निर्धारित रूट प्लान का पालन करें ताकि यातायात सुचारू रूप से संचालित रहे और किसी प्रकार की भीड़भाड़ या जाम की स्थिति न बने।
