
नैनीताल। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में शुक्रवार को उपजिलाधिकारी कैंचीधाम के नेतृत्व में परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र के छड़ा, गरमपानी आदि स्थानों पर वाहनों की सघन जांच की गई।
अभियान के दौरान कुल 15 वाहनों के चालान किए गए। इनमें मुख्य रूप से ओवरलोडिंग, बिना लाइसेंस, बिना फ़र्स्ट एड बॉक्स, बिना हेलमेट तथा अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन शामिल रहे।
अधिकारियों ने वाहन चालकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें, वाहन चलाते समय सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करें और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहें। उन्होंने कहा कि ऐसे अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।
