- वायरल वीडियो ने खोली पोल, नशे में धुत युवकों की पहचान कर पुलिस ने किया गिरफ्तार
- कार की बोनट पर बैठकर कर रहे थे स्टंट, पुलिस ने सीसीटीवी और नंबर प्लेट से की पहचान
- SSP के निर्देश पर पुलिस ने दिखाई तत्परता, दो वाहन जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार
- कानून के शिकंजे में आए मनबढ़ युवक, वीडियो वायरल होने के बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई
- सोशल मीडिया की ताकत: वायरल क्लिप बनी साक्ष्य, पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई
देहरादून— सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने और स्टंट ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ देहरादून पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) देहरादून के निर्देश पर जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में ऐसे मामलों में निरंतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने पुलिस को हरकत में ला दिया, जिसमें कुछ युवक शराब के नशे में कार की बोनट पर बैठकर मसूरी की सड़कों पर हुड़दंग मचाते नजर आ रहे थे। वीडियो का स्वतः संज्ञान लेते हुए SSP देहरादून ने तत्काल सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
जांच में सामने आया कि यह घटना मसूरी क्षेत्र की है। वीडियो में दिख रही कारों के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन मालिकों की पहचान की गई। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों युवकों को मय वाहन थाने पर तलब किया। पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया और घटनास्थल पर उपयोग में लाए गए दोनों वाहनों को मौके पर ही सीज कर दिया गया।
देहरादून पुलिस ने दोहराया कि इस तरह के असामाजिक कृत्य किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।