हल्द्वानी में होगा ‘म्यूजिक फेस्ट’, उत्तराखंडी लोकसंस्कृति और बॉलीवुड का दिखेगा अनोखा संगम

Spread the love

हल्द्वानी। उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक विरासत और बॉलीवुड ग्लैमर का अनूठा संगम इस बार हल्द्वानीवासियों को देखने को मिलेगा। रामपुर रोड स्थित कांता वैक्वट एंड लॉन में रविवार, 22 जून 2025 को शाम 6 बजे से ‘हल्द्वानी म्यूजिक फेस्ट’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस मेगा इवेंट का आयोजन बीएमपी इवेंट्स दिल्ली और कांता वैक्वट, हल्द्वानी के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है।

इस आयोजन में लोकसंस्कृति, संगीत, नृत्य और हास्य का अद्भुत समावेश देखने को मिलेगा। गढ़वाल की धरती से आए प्रसिद्ध पांडवा बैंड अपनी लोकधुनों से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर देंगे, वहीं मुंबई से आईं चर्चित गायिका सिरले सेतिया अपनी मधुर आवाज़ से संगीत प्रेमियों का मन मोह लेंगी। हंसी का तड़का कपिल शर्मा शो से लोकप्रिय हुए कॉमेडियन विकल्प मेहता लगाएंगे, जबकि पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री सोनिया कौर भी रंगारंग प्रस्तुति देंगी।

इस फेस्ट के लिए टिकट की श्रेणियां दर्शकों की सुविधा अनुसार तय की गई हैं। स्टूडेंट पास 999 रुपये, डीलक्स पास 1499 रुपये, एग्जीक्यूटिव पास 2499 रुपये तथा कपल पास (दो लोगों के लिए) 2499 रुपये निर्धारित किया गया है। टिकट की बुकिंग ऑनलाइन ‘बुक माय शो’ प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, जबकि शहर के चार आउटलेट्स पर ऑफलाइन टिकट की सुविधा भी दी गई है।

इस भव्य संगीत महोत्सव से जुड़ी किसी भी जानकारी या सहायता के लिए इच्छुक लोग आयोजकों से +91 99278 56789 या 95401 46120 पर संपर्क कर सकते हैं। हल्द्वानी के सांस्कृतिक इतिहास में यह आयोजन एक यादगार शाम के रूप में दर्ज हो सकता है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *