
हल्द्वानी। कटघरिया चौराहे से काठगोदाम तक जाने वाली सड़क की बदहाल स्थिति ने स्थानीय निवासियों और दुकानदारों का जीवन मुश्किल कर दिया है। जगह-जगह बने गड्ढों और उड़ती धूल से जहां वाहन चालकों को सफर करना जोखिम भरा हो गया है, वहीं सड़क किनारे रहने वाले लोगों को सांस संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
गुरुवार को नाराज स्थानीय लोगों ने चौराहे पर धरना प्रदर्शन कर सरकार और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सड़क कई वर्षों से टूटी पड़ी है, जिसके चलते आए दिन स्कूटी और बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभाग और जनप्रतिनिधियों को कई बार समस्या से अवगत कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।
लोगों ने बताया कि इस मार्ग से बड़ी संख्या में पर्यटक नैनीताल की ओर जाते हैं, लेकिन खराब सड़क उनकी यात्रा को भी प्रभावित कर रही है। लगातार उड़ती धूल से दुकानदारों का सामान खराब हो रहा है, वहीं बच्चे और बुजुर्ग बीमार पड़ रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि स्थानीय जनप्रतिनिधि सड़क निर्माण में रुचि नहीं ले रहे हैं और भ्रष्टाचार के चलते सड़क निर्माण कार्य लंबित पड़ा है। मौके पर पहुंचे पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता आनंद गिरी ने बताया कि सड़क का टेंडर प्रक्रिया में है और निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे आंदोलन को और उग्र रूप देंगे।
सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी
