
हल्द्वानी। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर हल्द्वानी में पुलिस विभाग की ओर से ‘रन फॉर यूनिटी’ का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं, पुलिस कर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लेकर राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजुनाथ टीसी और अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई। इस दौरान एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने कहा कि “देश को आज एकता की पहले से अधिक आवश्यकता है। 140 करोड़ भारतीय विभिन्न धर्म, जाति और समुदायों से हैं, लेकिन हम सब एक हैं और यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।”
उन्होंने बताया कि जिले के सभी थानों में भी “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया जा रहा है, ताकि एकता और राष्ट्रप्रेम की भावना को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।
हल्द्वानी में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान उत्साह और देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। बच्चे और जवान एक स्वर में “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारे लगाते हुए दौड़े, जिससे पूरा क्षेत्र देशभक्ति की भावना से गूंज उठा।
एसएसपी हल्द्वानी
ADM हल्द्वानी
