बनभूलपुरा में आत्महत्या की वारदात, किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान

Spread the love

हल्द्वानी, बनभूलपुरा – शहर के बनभूलपुरा क्षेत्र अंतर्गत पप्पू का बगीचा, इन्द्रनगर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। रविवार को एक 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, किशोरी ने यह कदम पारिवारिक विवाद के चलते उठाया।

थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि घटना के वक्त मृतका को उसकी बड़ी बहन ने घरेलू कार्यों को लेकर डांट दिया था। इससे आहत होकर किशोरी अपने कमरे में चली गई और भीतर से दरवाज़ा बंद कर लिया। करीब एक घंटे तक जब वह कमरे से बाहर नहीं आई तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ा, जहां उसे फंदे से लटका पाया गया।

परिवार द्वारा तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के पिता शाहिद पेशे से राजमिस्त्री हैं।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आत्महत्या के कारणों की गहन पड़ताल की जा रही है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और स्तब्धता का माहौल है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *