हल्द्वानी। गोजाजाली स्थित ड्रीम इंटरनेशनल स्कूल के पास अवैध रूप से संचालित हो रही आइसक्रीम जूस निर्माण फैक्ट्री पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से भारी मात्रा में आइसक्रीम जूस के पाउच और पैकिंग सामग्री बरामद की गई।
इस कार्रवाई का नेतृत्व एसडीएम हल्द्वानी राहुल शाह ने किया। उनके साथ नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट, सफाई निरीक्षक चतर सिंह और अमोल असवाल भी उपस्थित रहे। टीम ने फैक्ट्री की गहन जांच कर उत्पादन स्थल पर मौजूद सामग्री को जब्त किया।
एसडीएम राहुल शाह ने कहा कि अवैध और मिलावटी खाद्य पदार्थ बनाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने भी चेतावनी दी कि शहर में साफ-सफाई और स्वास्थ्य से जुड़े मानकों से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

