हल्द्वानी। सोमवार को एसडीएम हल्द्वानी राहुल शाह और नगर आयुक्त रिचा सिंह के नेतृत्व में गोजाजाली स्थित रजा मस्जिद के पास संचालित जीवन बूटी हेल्थकेयर पर छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान टीम ने पाया कि आयुर्वेदिक डिग्री धारक द्वारा एलोपैथिक दवाइयों का वितरण किया जा रहा था, जो कि मेडिकल मानकों के पूर्णतः विपरीत है।
जांच में पता चला कि बिना किसी एलोपैथिक चिकित्सा पंजीकरण के मरीजों को एलोपैथिक दवाएं दी जा रही थीं, जिससे मरीजों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता था।
एसडीएम राहुल शाह ने कहा कि स्वास्थ्य से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह के चिकित्सा केंद्रों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी और आवश्यकतानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नगर आयुक्त रिचा सिंह ने भी लोगों से अपील की कि वे इलाज के लिए प्रमाणित और पंजीकृत चिकित्सकों से ही संपर्क करें तथा इस तरह के अवैध संस्थानों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।
