हल्द्वानी में गूंजे देशभक्ति के नारे, सीएम धामी ने किया तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा का शुभारंभ

Spread the love

हल्द्वानी, उत्तराखंड – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को हल्द्वानी शहर में ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ का शुभारंभ किया। यह यात्रा मिनी स्टेडियम से शहीद पार्क तक निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में लोग तिरंगा लेकर शामिल हुए। इस आयोजन का उद्देश्य हाल ही में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा सफलतापूर्वक संचालित ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता को सम्मानित करना है।

मुख्यमंत्री धामी ने तिरंगा लहराकर यात्रा की शुरुआत की और देशभक्ति के नारों – “भारत माता की जय” और “भारतीय सेना जिंदाबाद” – के बीच जनसमूह के साथ कदम से कदम मिलाया। इस यात्रा में स्कूली बच्चों, NCC कैडेट्स, युवाओं, पूर्व सैनिकों और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

यात्रा का समापन शहीद पार्क में हुआ, जहां प्रदेश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्यमंत्री धामी ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए कहा, “यह यात्रा हमारे वीर सैनिकों की शौर्यगाथा और देशभक्ति को समर्पित है। उत्तराखंड की धरती वीरों की भूमि रही है, और हमें उन पर गर्व है।”

कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासन, सैन्य अधिकारी और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *