सावधान! बिना सत्यापन के किरायेदार रखने पर लगेगा जुर्माना, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

Spread the love

हल्द्वानी— वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद नैनीताल में किरायेदारों, घरेलू सहायकों, कामगारों और संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन को लेकर सघन अभियान लगातार जारी है। पूर्व में समस्त थाना प्रभारियों को सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके हैं।

इसी क्रम में आज एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थाना लालकुआं और कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्र में संयुक्त सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व थाना लालकुआं प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल एवं कोतवाली हल्द्वानी प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने किया। इस अभियान में स्थानीय पुलिस के साथ PAC व SSB बल भी शामिल रहे।

थाना लालकुआं क्षेत्र के अंतर्गत राजीव नगर बोरिंगपट्टी, घोड़ानाला और बिंदुखत्ता इलाकों में अभियान के दौरान कुल 58 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। सत्यापन न कराने पर 27 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की गई, वहीं दो भवन स्वामियों पर ₹10,000-₹10,000 के कोर्ट चालान के अंतर्गत कुल ₹20,000 का जुर्माना लगाया गया।

वहीं कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्र में कुल 125 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। इस दौरान सत्यापन न कराने पर 10 भवन स्वामियों के विरुद्ध ₹10,000-₹10,000 के अनुसार कुल ₹1,00,000 का कोर्ट चालान किया गया।

कुल मिलाकर इस सत्यापन अभियान में 183 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया, जिसमें 27 व्यक्तियों पर पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई और कुल 12 भवन स्वामियों पर ₹1,20,000 का जुर्माना लगाया गया।

जनपद नैनीताल पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने किरायेदारों, घरेलू सहायकों, कामगारों और बाहरी व्यक्तियों का समय पर सत्यापन कराना सुनिश्चित करें। सत्यापन न कराना एक दंडनीय अपराध है और इससे न केवल कानून का उल्लंघन होता है, बल्कि सुरक्षा में भी जोखिम उत्पन्न होता है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाना या डायल 112 पर देने की भी अपील की गई है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *