
हल्द्वानी। दीपावली पर्व को देखते हुए दमकल विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गया है। बाजारों में बढ़ती भीड़ और संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए फायर विभाग ने विशेष अभियान शुरू किया है। उद्देश्य यह है कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में तत्काल राहत और सहायता पहुंचाई जा सके।
दीपावली पर होने वाली आतिशबाजी को ध्यान में रखते हुए फायर विभाग की टीम ने शहर के विभिन्न पटाखा गोदामों और दुकानों का फायर सेफ्टी निरीक्षण किया। इस दौरान चीफ फायर ऑफिसर (CFO) गौरव किरार, एफएसओ एम.पी. सिंह समेत दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही। अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान फायर एक्सटिंग्विशर, इमरजेंसी एग्जिट, विस्फोटक सामग्री के सुरक्षित भंडारण नियम, और सुरक्षा मानकों की गहन जांच की।
सीएफओ गौरव किरार ने बताया कि हल्द्वानी में 5000 किलोग्राम क्षमता के एक गोदाम और 12 दुकानों को मानकों के अनुरूप आतिशबाजी बिक्री का लाइसेंस जारी किया गया है। साथ ही दीपावली पर भीड़ वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां दमकल वाहन और फायर हाइड्रेंट पहले से ही सक्रिय कर दिए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना की स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने बताया कि यह अभियान दीपावली से पहले सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने और किसी भी संभावित हादसे से बचाव के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। फायर विभाग ने जनता से भी अपील की है कि वे आतिशबाजी के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत दमकल विभाग को सूचना दें।
