
हल्द्वानी। न्यायिक प्रक्रिया को आधुनिक तकनीक से और अधिक पारदर्शी व सरल बनाने की दिशा में उपकारागार हल्द्वानी में अत्याधुनिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम तैयार किया जा रहा है।
जेल अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि इस नए रूम में 12 साउंडप्रूफ केबिन बनाए गए हैं, जिनमें नवीनतम कंप्यूटर सिस्टम लगाए जा रहे हैं। इससे बंदियों को न्यायालय में ऑनलाइन पेशी के दौरान बेहतर सुविधा मिलेगी।
उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था से प्रतिदिन 150 से 200 बंदियों को लाभ मिलेगा, जबकि भविष्य में यह संख्या और बढ़ सकती है। अधीक्षक ने कहा कि वृद्ध और दिव्यांग बंदियों के लिए विशेष प्रावधान किए जा रहे हैं ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।
वर्तमान में दो कंप्यूटरों के माध्यम से रिमांड संबंधी बंदियों की ऑनलाइन पेशी की जा रही है, जिससे प्रतिदिन 50 से 100 बंदियों को लाभ मिल रहा है। अब नया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम तैयार होने के बाद ट्रायल बंदियों की ऑनलाइन पेशी भी संभव हो सकेगी।
अधीक्षक प्रमोद कुमार ने यह भी बताया कि इस प्रणाली के सफल संचालन के बाद बंदियों की परिजनों से ऑनलाइन मुलाकात की सुविधा शुरू करने पर भी विचार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस पूरी प्रक्रिया से न्यायिक कार्यवाही में समय की बचत, व्यवस्था में पारदर्शिता और मानवीय संवेदना—तीनों सुनिश्चित होंगी।
