हल्द्वानी: नगर निगम हल्द्वानी द्वारा आज फूल मंडी मंगल पड़ाव क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व स्वयं नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने किया। अभियान के दौरान सार्वजनिक मार्गों पर लगे फूलों के ठेले हटाए गए और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई भी की गई।
नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने पहले ही सख्त चेतावनी दी थी कि कोई भी व्यक्ति सड़क पर अतिक्रमण न करे ताकि आम जनता को यातायात में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और शहर का ट्रैफिक सुचारू रूप से चलता रहे।


इस अभियान में एडीएम नैनीताल विवेक राय भी मौजूद रहे और उन्होंने प्रशासनिक दृष्टिकोण से अभियान की निगरानी की। दोनों अधिकारियों ने मौके पर मौजूद टीमों को निर्देश दिए कि भविष्य में अतिक्रमण रोकने के लिए नियमित निगरानी जारी रखी जाए।
नगर निगम ने यह भी स्पष्ट किया है कि अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी तरह की ढील नहीं बरती जाएगी।
