- एसएसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, जांच के दिए निर्देश
- रातभर चली दमकल की मशक्कत, सुबह तक बुझाई गई आग
- फॉरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत, मामले की जांच शुरू
- घटना में एक घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती
हरिद्वार: गणपति केमिकल फैक्ट्री इब्राहिमपुर में आग लगने की घटना के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल आज मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पूरे प्रकरण की जानकारी ली। एसएसपी डोबाल ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को गहन जांच के निर्देश देते हुए कहा कि घटना के हर पहलू की बारीकी से पड़ताल की जाए। उन्होंने हायर सेंटर रिफर किए गए घायल व्यक्ति की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली और उसके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
06 अप्रैल 2025 की रात करीब 9 बजे गणपति केमिकल फैक्ट्री में केमिकल के टैंकरों में अचानक आग लग गई, जिससे पूरे फैक्ट्री परिसर में भीषण आग फैल गई। सूचना मिलते ही एसएसपी के निर्देश पर एसपी सिटी पंकज गैरोला, एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा, सीओ लक्सर नताशा सिंह तथा बहादराबाद और पथरी थानों की पुलिस टीमें तुरंत मौके पर रवाना हुईं। आग की भयावहता को देखते हुए फायर स्टेशन मायापुर और सिडकुल के चार टैंकर के साथ ही रुड़की, लक्सर और भगवानपुर से भी दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचाई गईं।
दमकल कर्मियों द्वारा घंटों की मशक्कत के बाद आग पर सुबह तक काबू पा लिया गया। आग बुझाने के दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे तत्काल रेस्क्यू कर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। इस दुखद घटना में अभी तक फैक्ट्री मालिक सहित दो लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल से जुड़े आवश्यक साक्ष्य जुटाए गए। स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया। फिलहाल पुलिस टीम घटनास्थल पर तैनात है और मामले की जांच जारी है।
