1 करोड़ की धातु चोरी केस में फरार अपराधी गिरफ्तार

Spread the love

हरिद्वार: थाना कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के अंतर्गत बीएचईएल के सेंट्रल स्टोर गोदाम से हुई करीब 1 करोड़ रुपये की कीमती धातु की सिल्लियों की चोरी के मामले में एक और बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने घटना में शामिल फरार अभियुक्त मोहित पुत्र हरपाल को गिरफ्तार कर लिया है। मोहित पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था।

गौरतलब है कि यह घटना अगस्त 2024 की है, जब अज्ञात चोरों ने बीएचईएल के सरकारी गोदाम से 546 सफेद धातु की सिल्लियां चुराई थीं, जिनका मूल्य करीब 1 करोड़ रुपये आंका गया था। इस मामले में थाना रानीपुर पर मुकदमा दर्ज किया गया था और पुलिस ने पहले ही चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया था। इनमें सुशील, मोहन, सुन्दर और शाहनवाज शामिल थे। पुलिस ने चोरी की गई 768 किलोग्राम धातु की सिल्लियों और घटना में इस्तेमाल की गई एक स्कार्पियो कार भी बरामद की थी।

हाल ही में, इस मामले में एक और अभियुक्त मोहित का नाम सामने आया, जो घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत सहायक पुलिस अधीक्षक सदर हरिद्वार के पर्यवेक्षण में रानीपुर पुलिस ने ठोस सुरागों के आधार पर मोहित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 18 मार्च 2025 को फाउंड्री गेट के पास से मोहित को धरदेबाज किया।

मोहित, जो बिजनौर, उत्तर प्रदेश का निवासी है, को धारा 305(ई) और 3(5) बीएनएस के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम में एसएचओ रानीपुर कमल मोहन भण्डारी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोहर सिंह रावत, कांस्टेबल दीप गौड़ और कांस्टेबल विवेक गुसाईं शामिल रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *