हल्द्वानी। कमलवागांजा क्षेत्र में रामलीला के दौरान एक युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, युवक उमेश नैनवाल को उसके चचेरे भाई दिनेश नैनवाल ने गोली मारी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोग और परिजन तुरंत उमेश को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, दोनों भाइयों के बीच संपत्ति को लेकर पुरानी रंजिश थी, जो इस घटना की वजह बन सकती है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। एसपी सिटी प्रकाश आर्य ने बताया कि आरोपी दिनेश नैनवाल की गिरफ्तारी के लिए टीम सक्रिय रूप से तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एसएसपी
एसपी सिटी