हल्द्वानी: कुमाऊं परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) योगेंद्र रावत के तबादले के बाद हल्द्वानी कोतवाली सभागार में एक भावनात्मक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस विभाग के अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों ने आईजी रावत के साथ बिताए गए यादगार पलों को साझा किया और उनके नेतृत्व में किए गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की।
योगेंद्र रावत का स्थानांतरण अब आईजी कार्मिक के रूप में हो गया है, जहां वह अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे। विदाई समारोह में मौजूद अधिकारियों ने उनके मार्गदर्शन और कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में कुमाऊं क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत हुई और पुलिसकर्मियों को टीम भावना के साथ काम करने की प्रेरणा मिली।
अपने विदाई संबोधन में योगेंद्र रावत ने कहा, “कुमाऊं की धरती से जो प्यार और सहयोग मिला, उसे मैं कभी नहीं भूलूंगा। यह टीम मेरे परिवार जैसी है और मैं आशा करता हूं कि पुलिस बल इसी तरह ईमानदारी और निष्ठा से जनता की सेवा करता रहेगा।” उन्होंने कुमाऊं के लोगों और पुलिसकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
विदाई समारोह में एसपी, सभी सीओ, कोतवाल और अन्य अधिकारियों ने योगेंद्र रावत को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उनके योगदान को याद किया और कहा कि उनका नेतृत्व हमेशा प्रेरणादायक रहेगा।
योगेंद्र रावत के कार्यकाल में कुमाऊं क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार हुए। उनके तबादले के बाद पुलिस विभाग के अधिकारियों ने उनके उत्तराधिकारी को भी उसी तरह का सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस भावनात्मक विदाई समारोह ने योगेंद्र रावत के प्रति पुलिस विभाग के गहरे लगाव को दर्शाया और उनके नए पद पर सफलता की कामनाएं व्यक्त कीं।