कालाढूंगी। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा, द्वारा जनपद नैनीताल स्तर पर लगातार चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत भगवान सिंह महर थानाध्यक्ष- कालाढूंगी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था / कानून व्यवस्था / यातायात व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चैकिग के दौरान कोटाबाग तिराहा कालाढूंगी से अभियुक्त दीपक भट्ट पुत्र भुवन चन्द्र भट्ट निवासी वार्ड न० 04 कालाढूंगी जिला नैनीताल उम्र 27 वर्ष को 4.10 ग्राम मोरफीन (स्मैक) के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्ध थाना कालाढूंगी में अभियोग पंजीकृत किया गया जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा ।
गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक जसवीर सिंह, कानमि0 905 अमनदीप सिंह मौजूद रहे।

