हल्द्वानी में देह व्यापार करने वाले 06 आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

  • लोक सभा निर्वाचन के दौरान नैनीताल पुलिस का एक्शन
  • आरोपियों में 03 नेपाल मूल की महिला, स्पा सेंटर भी सील

हल्द्वानी। प्रहलाद नारायण मीणा (IPS), एसएसपी नैनीताल द्वारा लोक सभा निर्वाचन के दृष्टिगत सभी थाना/एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्रों में स्थित होटल, स्पा सेंटरों, रिजॉर्ट में लगातार चेकिंग अभियान चलाकर अनैतिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

जिस आदेश के क्रम में प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी, नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी एवम् सुमित पांडे, सीओ ऑपरेशंस नैनीताल, उमेश कुमार मलिक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में उप निरीक्षक मंजू ज्याला, प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल व टीम द्वारा बीती रात में गोल्ड स्पा सेंटर नैनीताल रोड हल्द्वानी में चल रहे अनैतिक देह व्यापार की सूचना पर नैनीताल रोड में स्थित गोल्ड स्पा में दबिश दी गई।

जिसमे पुलिस कार्यवाही में मौके से 03 महिला और 03 पुरुष कुल–06 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया। उक्त स्पा को सचिन कुमार तहसीलदार हल्द्वानी* की उपस्थिति में सील किया गया। मौके से एक अभि० फाजिल जोकि गोल्ड स्पा सेंटर हल्द्वानी में देह व्यापार का संचालन कर रहा था फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना की गई हैं। अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

अब तक की पुलिस जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि देह व्यापार में लिप्त तीनों महिलाएं नेपाली मूल की है जिनके सत्यापन के कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस टीम में उ0नि0 मंजू ज्याला प्रबारी ए0एच0टी0यू0 हल्द्वानी नैनीताल, उपनिरीक्षक देवेंद्र राणा, प्रभारी चौकी भोटिया पड़ाव, हेड कानि0 संजीत राणा, म0हे0कानि0 गीता कोठारी ए0एच0टी0यू0 हल्द्वानी नैनीताल, कानि0 घनश्याम रौतेला, कानि0 180स0पु0 महेन्द्र सिह भोज ए0एच0टी0यू0 हल्द्वानी नैनीताल मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *