
नैनीताल/हल्द्वानी। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल के निर्देशन में दीपावली पर्व के अवसर पर जनपद नैनीताल के सभी नगर निकायों द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य दीपावली के दौरान नगरों को स्वच्छ, सुंदर और प्रदूषणमुक्त बनाए रखना था।
अभियान के तहत नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम, नगर पालिका नैनीताल, भीमताल, भवाली, रामनगर, कालाढूंगी और लालकुआं सहित सभी निकायों में विशेष सफाई कार्य किए गए। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुसार जहां-जहां दीपावली के बाद अत्यधिक मात्रा में कूड़ा जमा हुआ था, वहां से तत्काल सफाई कर अपशिष्ट हटाया गया और सार्वजनिक मार्गों को पूरी तरह साफ किया गया।

जानकारी के अनुसार, विशेष अभियान के दौरान विभिन्न नगर निकायों से लगभग 1000 मेट्रिक टन अपशिष्ट एकत्र किया गया, जबकि प्रतिदिन औसतन 300 मेट्रिक टन कूड़ा उठाया गया, जो सामान्य दिनों की तुलना में काफी अधिक है। अभियान के परिणामस्वरूप नगर क्षेत्रों को साफ-सुथरा और आकर्षक रूप देने में सफलता मिली।
जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने सभी नगर निकायों के अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे नगरों की स्वच्छता बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें और “स्वच्छ नगर–सुंदर नगर” के लक्ष्य को साकार करने में सहभागी बनें।
