हल्द्वानी में भीषण हादसा: नहर में गिरी एक्सयूवी कार, नवजात समेत चार की दर्दनाक मौत

Spread the love

हल्द्वानी। शहर में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया। मंडी क्षेत्र स्थित फायर स्टेशन के पास एक एक्सयूवी वाहन अचानक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा, जिसमें कुल सात लोग सवार थे। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह सभी लोग ग्राम बरा, किच्छा, उधम सिंह नगर के निवासी थे और सुशीला तिवारी अस्पताल से वापस अपने गांव लौट रहे थे। वाहन संख्या UK06 AX 8728 जैसे ही फायर स्टेशन के पास पहुंचा, चालक का नियंत्रण खो गया और वाहन सीधे नहर में जा गिरा। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।

हादसे में जान गंवाने वालों में नीतू (34), कमला देवी (51), राकेश (32) और चार दिन का एक नवजात शामिल है। वहीं रामा (27), रमेश (39) और वाहन चालक श्यामलाल (40) गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी नैनीताल गौरव किरार ने बताया कि नहर में गिरी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी और उसमें फंसे लोगों को निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *