देहरादून। उत्तराखंड में पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनावों से संबंधित जारी की गई अधिसूचना (नोटिफिकेशन) को वापस ले लिया है और आगामी आदेशों तक चुनाव प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है। इसके साथ ही पंचायत चुनावों की अचार संहिता भी प्रभावी रूप से हट गई है।
निर्वाचन आयोग ने यह निर्णय अदालत के अग्रिम आदेशों के आलोक में लिया है। आयोग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि जब तक न्यायालय से अगला निर्देश नहीं मिलता, तब तक पंचायत चुनाव से संबंधित नामांकन और आगे की सभी कार्यवाही स्थगित रहेगी।
