हल्द्वानी। ईद के मौके पर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। शुक्रवार 6 जून से रविवार 8 जून तक हल्द्वानी से लगे पर्वतीय क्षेत्रों में दोपहिया वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार यह निर्णय पर्वतीय मार्गों पर बढ़ते ट्रैफिक और हादसों की आशंका को देखते हुए लिया गया है।
पुलिस की ओर से रामपुर रोड, बरेली रोड, चोरगलिया रोड और कालाढूंगी रोड के जरिए नैनीताल, भीमताल, भवाली, अल्मोड़ा और मुक्तेश्वर की ओर जाने वाले सभी बाइक व अन्य दोपहिया वाहनों को बीच रास्ते से ही वापस भेजा जाएगा। इसके लिए छह प्रमुख स्थानों पर बैरियर लगाए गए हैं। टांडा बैरियर, बेलबाबा, नारीमन तिराहा, भीमताल मोड़ और कालाढूंगी के नैनीताल तिराहा पर दोपहिया वाहनों को रोकने की विशेष व्यवस्था की गई है।
पुलिस ने पर्वतीय क्षेत्र की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर चौकसी बढ़ा दी है। संबंधित थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाकर सुनिश्चित करें कि कोई भी दोपहिया वाहन पहाड़ों की ओर न जा सके। खास तौर पर चोरगलिया और कालाढूंगी रोड से गुजरने वाले वाहनों को भी बैरियर से लौटा दिया जाएगा।
पुलिस का कहना है कि यह कदम यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, ताकि ईद के दौरान अनियंत्रित ट्रैफिक और दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
