
लालकुआं: लालकुआं के निकटवर्ती मोटाहल्दु क्षेत्र के बकुलिया गांव में दो किशोरों की दर्दनाक मौत ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है। उमस भरी गर्मी से राहत पाने के लिए गौला नदी में नहाने गए दो दोस्त—अंकित भौर्याल और कृष दानू—की डूबने से मौत हो गई। यह हादसा उस समय सामने आया जब दोनों छात्र, जो शाम करीब 5 बजे नदी की ओर गए थे, रात भर घर नहीं लौटे। परिजनों की चिंता बढ़ने पर गांववालों और निवर्तमान ग्राम प्रधान विपिन चंद्र जोशी ने खोजबीन शुरू की, लेकिन पूरी रात उनका कोई सुराग नहीं मिला।
सुबह फिर से तलाश अभियान शुरू हुआ, और नदी किनारे मिले उनके कपड़ों ने डूबने की आशंका को पुख्ता कर दिया। ग्रामीण गोताखोरों की मदद से पहले एक बच्चे का शव बरामद किया गया और फिर कुछ ही देर में दूसरे का भी। करीब 14 घंटे की तलाश के बाद जब दोनों के शव नदी से बाहर निकाले गए, तो गांव में मातम पसर गया। अंकित और कृष, क्रमशः कक्षा 9 और 10 के छात्र थे और मोटाहल्दु के एक निजी विद्यालय में पढ़ते थे। इस दर्दनाक हादसे से जहां दोनों परिवारों में कोहराम मचा है, वहीं पूरे क्षेत्र में गहरी शोक लहर है।
