हरिद्वार: एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशानुसार जनपद में अपराध और आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे सघन अभियान के अंतर्गत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिनांक 09 अप्रैल 2025 की शाम को थाना खानपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर से आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध युवकों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अमन पुत्र राकेश (निवासी खानपुर, उम्र 21 वर्ष), उज्जवल पुत्र माँगा (निवासी वार्ड संख्या 07, गुर्जर बाड़ी, कस्बा लंढौरा, थाना मंगलौर, जनपद हरिद्वार, उम्र 19 वर्ष), तथा विशाल पुत्र मांगेराम (निवासी गोवर्धनपुर, थाना खानपुर, उम्र 22 वर्ष) शामिल हैं।
पुलिस ने इनकी तलाशी के दौरान 2 देशी तमंचे, 2 जिंदा कारतूस और एक धारदार लोहे की तलवार बरामद की। पूछताछ के दौरान तीनों युवकों ने स्वीकार किया कि वे इन हथियारों का उपयोग क्षेत्र में दहशत फैलाने और अपनी धाक जमाने के लिए करते थे।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को हिरासत में लेकर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है और विधिक प्रक्रिया पूर्ण कर उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के उर्जावान नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस द्वारा की जा रही सख्त कार्यवाहियों को आमजन द्वारा सराहना मिल रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह, व0उ0नि0 अशोक सिरसवाल, उ0नि0 समीप पाण्डेय (चौकी प्रभारी गोवर्धनपुर), का0नि0 अरविन्द रावत, और का0नि0 बलवीर सिंह शामिल रहे।
