जिलाधिकारी वंदना की अहम बैठक: नैनीताल-कैंचीधाम का ट्रैफिक सिस्टम होगा और भी स्मार्ट

Spread the love

  • पर्यटन सीजन से पहले ट्रैफिक प्लान तैयार: नैनीताल और कैंचीधाम के लिए जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश
  • ट्रैफिक जाम से राहत के लिए बड़ा कदम: नैनी बैंड से शुरू होगी शटल सेवा, बढ़ेगी पार्किंग क्षमता
  • भीमताल से कैंचीधाम तक बढ़ेगी शटल, 1000 गाड़ियों की होगी पार्किंग व्यवस्था
  • जिलाधिकारी का निर्देश: फल-सब्जियों से लदे ट्रकों को पहाड़ की ओर सुबह ही मिले अनुमति

नैनीताल: जिलाधिकारी वंदना ने सोमवार को नैनीताल और कैंचीधाम के ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की। यह बैठक जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित हुई, जिसमें नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा समेत तमाम आला अधिकारी शामिल हुए। बैठक में आगामी पर्यटन सीजन के दौरान स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों को ट्रैफिक जाम की समस्या से बचाने के उद्देश्य से विभिन्न उपायों पर चर्चा की गई और जरूरी निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने वीकेंड पर लगने वाले ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए भवाली में नैनी बैंड से पार्किंग व्यवस्था शुरू करने और वहीं से शटल सेवा चलाने के निर्देश दिए। इसके लिए नैनी बैंड बायपास का डामरीकरण जल्द पूरा करने को कहा गया। कैंचीधाम जाने वाले पर्यटकों की गाड़ियों के लिए भीमताल में पार्किंग क्षमता को बढ़ाने की योजना बनाई गई है, जिससे अब वहां 800 के बजाय 1000 गाड़ियों की पार्किंग की जा सकेगी। साथ ही, भीमताल से कैंचीधाम के लिए चलने वाली शटल गाड़ियों की संख्या में भी वृद्धि की जाएगी।

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि पहाड़ी इलाकों में जरूरी सामग्री जैसे फल, सब्जी और अन्य खाद्य वस्तुओं से लदे ट्रकों को सुबह के समय ही जाने दिया जाए, ताकि ट्रैफिक पर असर न पड़े। इसके अतिरिक्त, रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री, काठगोदाम में नगर निगम इंटर कॉलेज का मैदान और हल्द्वानी के गौलापार में स्टेडियम के बाहर की जमीन पर पार्किंग की संभावनाएं तलाशने को भी कहा गया, ताकि ट्रैफिक दबाव बढ़ने की स्थिति में वैकल्पिक पार्किंग की व्यवस्था की जा सके।

ट्रैफिक व्यवस्था की निगरानी और सुविधाओं की बेहतर व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेटों की तैनाती भी कर दी है। हल्द्वानी से रानीबाग तक की जिम्मेदारी एडीएम विवेक राय को नोडल अधिकारी के रूप में सौंपी गई है, जिनके साथ एसडीएम हल्द्वानी, नगर मजिस्ट्रेट और नगर आयुक्त मिलकर काम करेंगे। रानीबाग से नैनीताल रूसी होते हुए और नारायणनगर से नैनीताल जाने वाले मार्गों के ट्रैफिक और शटल संचालन की जिम्मेदारी संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा को दी गई है। वहीं, भीमताल, भवाली और कैंचीधाम मार्ग की पार्किंग और शटल सेवा की व्यवस्था का प्रभार एसडीएम नवाजिश खलीक को सौंपा गया है।

बैठक में एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा, एडीएम नैनीताल विवेक राय, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, एसपी ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र, आरटीओ प्रवर्तन डॉ. गुरदेव सिंह, नगर आयुक्त ऋचा सिंह और एसडीएम नवाजिश खलीक समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *