हल्द्वानी: उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए आज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज से ड्रोन के माध्यम से दवाइयां भेजने का सफल ट्रायल किया गया। यह ट्रायल कोटाबाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के लिए किया गया, जहां ड्रोन ने कुछ ही समय में आवश्यक दवाइयां पहुंचाईं।
इस ऐतिहासिक पहल के बारे में जानकारी देते हुए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि, “यह ड्रोन प्रणाली विशेष रूप से दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। न सिर्फ आवश्यक दवाइयां, बल्कि आपातकालीन परिस्थितियों में ब्लड, स्नेक एंटी वेनम, और अन्य जीवन रक्षक सामग्री भी इससे भेजी जा सकेंगी।”
उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए आवश्यक सभी NOC (अनापत्ति प्रमाण पत्र) प्राप्त कर लिए गए हैं और आज इसका सफल परीक्षण किया गया। ट्रायल के दौरान तकनीकी टीम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में इस आधुनिक प्रणाली का निरीक्षण किया गया।
डॉ. जोशी ने आगे कहा कि आने वाले समय में इस ड्रोन तकनीक को प्रदेश के अन्य मेडिकल संस्थानों में भी लागू करने की योजना है, जिससे आपातकालीन चिकित्सा सहायता तेजी से लोगों तक पहुंचाई जा सके।