देहरादून/हल्द्वानी। राज्य सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए तत्काल प्रभाव से सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी, अज्ब प्रसाद बाजपेयी (PCS) को उनके वर्तमान पद से कार्यमुक्त कर दिया है। उन्हें अब प्रधान प्रबन्धक, शुगर मिल किच्छा के पद पर तैनात किया गया है।
कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-01 द्वारा जारी आदेश के अनुसार, श्री बाजपेयी को निर्देशित किया गया है कि वे इस आदेश का तत्काल अनुपालन सुनिश्चित करें और तैनाती से संबंधित आख्या/प्रमाणक विभाग को उपलब्ध कराएं।
