
हल्द्वानी। नैनीताल जिले में आगामी पंचायत चुनावों के मद्देनज़र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध पुलिस की सख़्त कार्रवाई जारी है। इसी अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद्र और पुलिस उपाधीक्षक नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में एसओजी और बनभूलपुरा पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पहले मामले में, एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने जलविक होटल के सामने रामपुर रोड पर दो तस्करों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों की पहचान प्रशान्त प्रकाश आर्या (30 वर्ष) निवासी हल्द्वानी और संदीप मनी (38 वर्ष) निवासी गोरखपुर के रूप में हुई है। दोनों रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल (UK04T2788) से स्मैक की तस्करी कर रहे थे। इनके कब्जे से क्रमशः 4.50 ग्राम व 7.30 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी कुल बाज़ार कीमत 3,54,000 रुपये आँकी गई है।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिसकर्मी थे- चौकी प्रभारी मंडी प्रेम राम विश्वकर्मा, कांस्टेबल तारा सिंह, ललित मेहरा, संतोष सिंह (SOG) और अरुण राठौर (SOG)।
दूसरे मामले में, प्रभारी थानाध्यक्ष सुशील जोशी के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने शनि बाजार चौक उत्तर उजाला निवासी रजत खान (19 वर्ष) को 15.40 ग्राम अवैध स्मैक के साथ इस्लाम की चाय की दुकान के पास गौला पार्किंग से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में शामिल रहे- उप निरीक्षक मोनी टम्टा, कांस्टेबल भूपेन्द्र जेष्ठा, सुनील कुमार और दिलशाद अहमद।
