
नैनीताल। आयुक्त कुमाऊँ एवं सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने मंडल के सभी जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों एवं पुलिस अधीक्षकों को त्योहारों के दौरान सड़कों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में त्योहारी सीजन के चलते मण्डल में विभिन्न स्थानों से भारी संख्या में लोग आ रहे हैं, जबकि त्योहारों के बाद यह लोग अपने-अपने कार्यस्थलों को लौटेंगे। ऐसे में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए वाहनों में ओवरलोडिंग की संभावना बढ़ जाती है।
आयुक्त ने निर्देश दिए कि जनपद स्तर पर वाहनों की फिटनेस और ड्राइविंग लाइसेंस की गहन जांच कराई जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी वाहन ओवरलोड न हो तथा कोई चालक मद्यपान (शराब) कर वाहन न चलाए।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि इस संबंध में जिले के अधिकारी प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि जनसुरक्षा और यातायात व्यवस्था दोनों सुचारु रूप से बनी रहे।
