
नैनीताल। दीपावली पर्व के बाद नगर क्षेत्रों में फैले कूड़े-करकट और गंदगी को देखते हुए जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने सभी नगर निकायों एवं नगर निगम के अधिकारियों को तत्काल सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि पटाखों एवं त्यौहारों की सजावट सामग्री के अवशेषों के कारण शहरों में काफी मात्रा में कचरा जमा हो गया है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें और सफाई कार्य की तस्वीरें (फोटो) जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं।
उन्होंने बताया कि हल्द्वानी नगर में विशेष सफाई अभियान के लिए अतिरिक्त कार्मिक तैनात किए जाएंगे और नगर निगम आयुक्त स्वयं इस अभियान का नेतृत्व करेंगे।
इसके अलावा, जिला स्तर पर चलाए जा रहे सभी निकायों के सफाई अभियानों की निगरानी का दायित्व नगर निगम आयुक्त, हल्द्वानी को नोडल अधिकारी के रूप में सौंपा गया है। वे सभी नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों से सूचना व फोटो एकत्रित कर जिला कार्यालय नैनीताल एवं शासन को प्रेषित करेंगे।
