हल्द्वानी: आगामी मानसून सत्र के मद्देनज़र संभावित आपदाओं से निपटने हेतु उप-जिलाधिकारी (एसडीएम) हल्द्वानी राहुल शाह ने बुधवार को लालकुआं क्षेत्र का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की आपदा प्रबंधन तैयारियों का आकलन किया तथा संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण की शुरुआत खड्डी मोहल्ला, नगर पंचायत लालकुआं, रेलवे कॉलोनी, बजरी कंपनी, वन निगम क्षेत्र, बंगाली कॉलोनी एवं घोड़ा नाला से हुई, जहाँ जल निकासी व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया गया। एसडीएम ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी नालों की तत्काल सफाई कराई जाए, ताकि भारी वर्षा के समय जलभराव की स्थिति न उत्पन्न हो। बंगाली कॉलोनी एवं घोड़ा नाला क्षेत्र के लिए सिंचाई विभाग को समग्र जल निकासी योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए गए।

रेलवे कॉलोनी में निरीक्षण के दौरान, एसडीएम ने रेलवे अधिकारियों को निर्देशित किया कि रेलवे ट्रैक की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए एवं नालों में वायर मेश लगाई जाए। वहीं, प्राथमिक विद्यालय का दौरा कर शिक्षा विभाग को विद्यालय की सुरक्षा हेतु चारदीवारी निर्माण एवं अन्य मरम्मत कार्यों के लिए एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश भी दिए।
एसडीएम शाह ने इसके पश्चात इंद्रा नगर, खुरिया खत्ता, चौड़ा घाट, संजय नगर एवं बिंदुखत्ता जैसे संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा किया। इन क्षेत्रों में भूमि कटाव एवं पूर्व में आपदा प्रभावित स्थानों का आकलन किया गया। सिंचाई विभाग ने जानकारी दी कि इंद्रा नगर में 532 मीटर लंबी बाढ़ सुरक्षा दीवार के निर्माण हेतु विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) राज्य आपदा न्यूनीकरण कोष (SDMF) के अंतर्गत भेजी गई है।
वन विभाग और राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि बाढ़ की स्थिति में भूमि क्षरण को रोकने हेतु नदी चैनलाइजेशन का प्रस्ताव तैयार किया जाए। गौला रेंज अधिकारी ने बताया कि 3-4 संवेदनशील स्थानों पर चैनलाइजेशन कार्य प्रस्तावित हैं, जिन्हें मानसून से पूर्व शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

बंगाली कॉलोनी एवं घोड़ा नाला क्षेत्र में विद्युत पोलों की स्थिति की समीक्षा करते हुए एसडीएम ने विद्युत विभाग को शीघ्र मरम्मत एवं स्थिरीकरण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि मानसून के दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित न हो।
निरीक्षण के दौरान प्रमुख अधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही, जिनमें तहसीलदार कुलदीप पांडेय, अधिशासी अधिकारी राहुल सिंह, सहायक अभियंता अमित बंसल, रेंज अधिकारी चंदन सिंह अधिकारी, मंडल अध्यक्ष भाजपा नवीन पपोला समेत अन्य विभागों के अधिकारी व स्थानीय निवासी शामिल रहे।
निरीक्षण के अंत में एसडीएम राहुल शाह ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि मानसून से पहले सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली जाएँ एवं आपसी समन्वय से संभावित आपदाओं से निपटने हेतु पूरी तत्परता बरती जाए।