हल्द्वानी: नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा-निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। अपराधियों की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देशों के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निकट पर्यवेक्षण में 17 अप्रैल 2025 को थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में सक्रिय वाहन चोर गिरोह पर शिकंजा कसा गया।
इस संगठित गिरोह के सरगना ओम शर्मा उर्फ अंशु और उसके गिरोह के प्रमुख सदस्य — कुबैर सिंह उर्फ अमन, सलीम अली, ध्रुव शर्मा उर्फ गुन्नू, रवि सिंह और संदीप मौर्या — लंबे समय से नैनीताल और आसपास के विभिन्न क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर अवैध धन अर्जित कर रहे थे। वर्ष 2024 में ही 16 सितंबर को बनभूलपुरा पुलिस द्वारा इन्हीं गिरोह के सदस्यों को हल्द्वानी, मुखानी, लालकुआं, ट्रांजिट कैंप और रुद्रपुर क्षेत्रों से चोरी की गई 10 मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिससे एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ था।
गैंग लीडर ओम शर्मा उर्फ अंशु उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सक्रिय रूप से वाहन चोरी, आम चोरी और शस्त्र अधिनियम जैसे संगीन अपराधों में संलिप्त रहा है। उसका गिरोह एक संगठित नेटवर्क के रूप में कार्य कर अवैध रूप से धन अर्जित करता रहा है। इनकी आपराधिक गतिविधियों से आम जनता में भय का वातावरण बना हुआ है, जिससे लोग इनके खिलाफ गवाही देने से भी डरते हैं।
उक्त गिरोह की लगातार बढ़ती अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थानाध्यक्ष बनभूलपुरा द्वारा एक गैंग चार्ट तैयार कर जिलाधिकारी नैनीताल से अनुमोदन प्राप्त किया गया। इसके पश्चात गैंग लीडर ओम शर्मा और उसके गिरोह के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में उत्तर प्रदेश गिरोबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 की धारा 2/3 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।