विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक स्थल कैंचीधाम में अब आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए यात्रा और भी सुगम होने जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हेली सेवा शुरू किए जाने के निर्देशों के क्रम में इस दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं।
शुक्रवार को उप जिलाधिकारी नैनीताल नवाज़िश खलीक के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने कैंचीधाम क्षेत्र में हैलीपैड निर्माण के लिए संभावित स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने रातीघाट के निकट चयनित भूमि का गहन परीक्षण किया। मौके पर उपस्थित लोक निर्माण विभाग नैनीताल के अधिशासी अभियंता रत्नेश कुमार ने बताया कि तकनीकी दृष्टिकोण से यह स्थल हैलीपैड निर्माण के लिए उपयुक्त पाया गया है।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कर प्रस्ताव को नियमानुसार शासन को भेजा जाएगा, जिससे जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू हो सके। निरीक्षण के समय लोक निर्माण विभाग, पुलिस विभाग समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण भी मौजूद रहे।
कैंचीधाम में हैली सेवा शुरू होने से श्रद्धालुओं, विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों और दूर-दराज से आने वाले पर्यटकों को काफी राहत मिलेगी। साथ ही क्षेत्रीय पर्यटन को भी नई गति मिलने की उम्मीद है। शासन-प्रशासन द्वारा की जा रही इस पहल का स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने स्वागत किया है।