हल्द्वानी। चौकी प्रभारी ट्रांसपोर्ट नगर हल्द्वानी से मिली जानकारी के अनुसार वाहन संख्या UK06- BD 9333 venue रुद्रपुर से हल्द्वानी आते समय टांडा जंगल के पेड़ से टकराने पर मौके पर 3 लोगो को घायल अवस्था में सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराये गये। जहाँ दो लोंगे को मृत घोषित किया गया, एक लड़की उपचाराधीन है।
हल्द्वानी आते समय पेड़ से टकराई कार, 2 लोगो की मौत
