दीपावली से पहले हल्द्वानी में एसएसपी प्रह्लाद मीणा का फ्लैग मार्च — 70 संदिग्ध हिरासत में, सुरक्षा व्यवस्था हुई सख्त

Spread the love

हल्द्वानी। आगामी दीपावली पर्व को शांति, सुरक्षा और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने के उद्देश्य से मंगलवार शाम (14 अक्टूबर 2025) को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा (IPS) ने पुलिस बल के साथ हल्द्वानी शहर के प्रमुख बाजारों में पैदल फ्लैग मार्च एवं औचक निरीक्षण किया।

एसएसपी मीणा ने ऑपरेशन सैनेटाइज के तहत पुलिस अधिकारियों और जवानों के साथ कारखाना बाजार, साहूकार बाजार, पटेल चौक, नया बाजार, बर्तन बाजार, मीरा मार्ग और सदर बाजार जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने बाजारों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने दुकानों में कार्यरत कर्मचारियों से सत्यापन संबंधित जानकारी ली और निर्देश दिया कि कोई भी व्यापारी बिना सत्यापन बाहरी व्यक्ति को अपने प्रतिष्ठान में कार्य पर न रखे। साथ ही, अनावश्यक रूप से बाजारों में घूमने वालों को चेतावनी दी गई और शालीनता व अनुशासन बनाए रखने की हिदायत दी गई।

पुलिस ने शहर के विभिन्न बिंदुओं पर नाकाबंदी और पिकेट ड्यूटी लगाकर व्यापक चेकिंग अभियान चलाया, जिससे कोई भी संदिग्ध व्यक्ति बाजार क्षेत्र से बाहर न निकल सके। अभियान के दौरान कई संदिग्धों से पूछताछ की गई और सत्यापन कार्यवाही की गई। पूछताछ में संतोषजनक जवाब न मिलने पर 70 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया, जिनमें 8 संदिग्ध बाबा भी शामिल हैं। सभी से कोतवाली हल्द्वानी में पूछताछ जारी है — सही पाए जाने पर छोड़ा जाएगा, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण टीम में एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र, सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी अमर चन्द्र शर्मा, यातायात प्रभारी महेश चन्द्र, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा सुशील जोशी, थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्रा, थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी, सीपीयू प्रभारी, महिला एवं पुरुष पीएसी, डॉग स्क्वॉड टीम तथा थाना-चौकी पुलिस बल शामिल रहे।

एसएसपी प्रह्लाद मीणा का संदेश:
दीपावली खुशियों का पर्व है, लेकिन सुरक्षा भी उतनी ही आवश्यक है। सभी नागरिक अनुशासन का पालन करें, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अपने बच्चों और कीमती सामान का ध्यान रखें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें। अराजकता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *