नैनीताल: कैसियालेख-सूपी-लोड़ गल्ला सड़क के निर्माण कार्य को लेकर हाल ही में एक संयुक्त स्थल निरीक्षण उच्चाधिकारियों के निर्देशों पर उपजिलाधिकारी नवाजिश खलीक की अगुआई मे किया गया, जिसमें पीएमजीएसवाई एवं लोक निर्माण विभाग भवाली के अधिशासी अभियंता, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं शिकायतकर्ता मौजूद रहे। यह निरीक्षण थर्ड पार्टी ऑडिट के तहत संपन्न हुआ।
निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने प्राइमर कोटिंग कार्य पर आपत्ति जताई। उनका कहना था कि सड़क की सतह से धूल-मिट्टी पूरी तरह साफ किए बिना ही प्राइमर कोटिंग की जा रही थी, जिससे आगामी ब्लैक कोट की गुणवत्ता पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। उन्होंने आशंका जताई कि यह लापरवाही सड़क की आयु को घटा सकती है। इसी कारण मंगलवार को स्थानीयों ने निर्माण कार्य को रुकवा दिया।

इसके बाद उपजिलाधिकारी नवाजिश खलीक की ओर से तत्काल कार्रवाई करते हुए सड़क सतह की पुनः सफाई कर कोटिंग का कार्य दोबारा किया गया। उपजिलाधिकारी नवाजिश खलीक द्वारा ठेकेदार को स्पष्ट और सख्त निर्देश दिए गए हैं कि भविष्य में सभी मानक निर्माण प्रक्रियाओं का कड़ाई से पालन किया जाए। विशेष रूप से यह सुनिश्चित किया जाए कि कोटिंग से पहले सतह को डस्टर व कंप्रेशन मशीन द्वारा अच्छी तरह से साफ किया जाए।
निरीक्षण के बाद अब स्थानीय लोग सड़क की मोटाई और निर्माण गुणवत्ता से संतुष्ट नजर आए। उपजिलाधिकारी नवाजिश खलीक ने यह भी कहा कि इस सड़क कार्य को लेकर भविष्य में किसी भी प्रकार की शिकायत स्वीकार नहीं की जाएगी।
इस निरीक्षण से जुड़ी विस्तृत रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है।
