हल्द्वानी मे लाखो रूपयो की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान” के तहत राज्यभर में मादक पदार्थों के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के अंतर्गत एसटीएफ ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर के निर्देश पर गठित एंटी नारकोटिक्स कुमाऊं यूनिट ने कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्र में एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, सीओ परवेज अली के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक पावन स्वरूप के नेतृत्व में एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान डिग्री कॉलेज हल्द्वानी के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 2 किलो 20 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नारायण सिंह परगई पुत्र हरकिशन परगई, निवासी ग्राम कुकना, तहसील ओखलकांडा, थाना मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल (वर्तमान निवासी जय दुर्गा कॉलोनी, हल्द्वानी), उम्र 58 वर्ष बताया। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने यह चरस चंपावत के नौलिया गांव से खरीदी थी, जिसे वह मैदानी क्षेत्रों में ऊंचे दामों पर बेचने के लिए लाया था। उसने बताया कि इससे पहले भी वह कई बार पहाड़ी इलाकों से चरस की तस्करी कर चुका है और पूर्व में एक बार इसी अपराध में जेल जा चुका है। जमानत पर छूटने के बाद जल्दी पैसा कमाने के लालच में उसने दोबारा से चरस तस्करी शुरू की।

एसटीएफ टीम को पूछताछ के दौरान कई अन्य ड्रग्स तस्करों के नामों की जानकारी भी मिली है, जिन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहें और नशा तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों में शामिल न हों। उन्होंने कहा कि नशा तस्करी की सूचना मिलने पर तुरंत निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ के संपर्क नंबर — 0135-2656202, 9412029536 — जारी किए गए हैं।

एसटीएफ की इस कार्रवाई में निरीक्षक पावन स्वरूप, एसआई विपिन चंद्र जोशी, एसआई विनोद चंद्र जोशी, एएसआई जगवीर शरण, हेड कॉन्स्टेबल मनमोहन सिंह, कॉन्स्टेबल वीरेंद्र चौहान और इसरार अहमद सहित कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम के व.उ.नि. रोहताश सागर, अ.उ.नि. अशोक कुमार और आरक्षी रणबीर सिंह शामिल रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *