हल्द्वानी। हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को प्रदेश के आपदा ग्रस्त क्षेत्र के दौरे पर हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया, जिसमे सीएम गौलापार स्थित अंतराष्ट्रीय स्टेडियम पहुंचे जहां पर स्टेडियम के पास जमीन का बड़ा हिस्सा भू कटाव में चला गया है, जिसको मुख्यमंत्री ने देखा।


इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह से जनपद के अंदर आई आपदा और उसके चलते हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली, साथ ही सीएम ने प्रभावितों को सहायता देने और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। स्टेडियम में जो भू कटाव हुआ है उसके लिए योजना बनाने और जल्द से जल्द ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही निर्देश दिए गए हैं जिन नाले नालियों पर अतिक्रमण किया गया है जिसके चलते जल भराव की स्थिति हो रही है वहां से अतिक्रमण हटाया जाए।