
हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी के नवनियुक्त नगर आयुक्त परितोष वर्मा ने पदभार ग्रहण करने के बाद स्पष्ट किया कि शहर की स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि निगम का मूल उद्देश्य जनता को स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित शहरी वातावरण प्रदान करना है।
पत्रकारों से बातचीत में आयुक्त वर्मा ने बताया कि साफ-सफाई, कूड़ा निस्तारण और स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि इन तीनों क्षेत्रों में तेजी से सुधार कर हल्द्वानी को एक मॉडल शहर के रूप में विकसित किया जाएगा।
आयुक्त ने कहा कि शहर की प्रमुख समस्याओं में ट्रेंचिंग ग्राउंड का मुद्दा और वेंडिंग जोन का अभाव प्रमुख हैं। ट्रेंचिंग ग्राउंड की समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे, वहीं शहर में वेंडिंग जोन को चिन्हित कर उन्हें व्यवस्थित रूप से लागू किया जाएगा, ताकि अतिक्रमण की समस्या से भी निपटा जा सके।
उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में छोटी-छोटी पॉकेट पार्किंग की संभावनाओं पर भी काम किया जाएगा, जिससे मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक दबाव को कम किया जा सके। साथ ही, निगम को मिलने वाली जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए विशेष मॉनिटरिंग सिस्टम विकसित किया जाएगा ताकि किसी शिकायत की पेंडेंसी न रहे और जनता को समय पर राहत मिल सके।
अतिक्रमण के मुद्दे पर नगर आयुक्त वर्मा ने कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। इसके साथ ही वेंडिंग जोन को चिन्हित कर फुटपाथ कारोबारियों को उन्हीं स्थानों पर शिफ्ट किया जाएगा, ताकि स्थायी समाधान सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि शहर को सुव्यवस्थित, स्वच्छ और स्मार्ट बनाना है। इसके लिए विभागों के बीच बेहतर समन्वय और जनसहभागिता को प्राथमिकता दी जाएगी।
