हल्द्वानी। नगर निगम और प्रशासन ने पटेल चौक पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही की गई व यूजर चार्ज न देने वालों से भी वसूली की गई। सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने बताया कि बाजार क्षेत्र में शौचालय पर अतिक्रमण के मामले में शिकायत मिलने पर नगर निगम व प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण कर बनाई गई दुकान सील करने की कार्रवाई की गई और उसे अपने कब्जे में ले लिया गया है, उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण के मामले में आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
वहीं मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा के द्वारा बताया गया कि बैंणी सेना के द्वारा शिकायत की जा रही थी कि बाजार क्षेत्र में कई दुकानदार यूजर चार्ज नहीं दे रहे हैं। यूजर चार्ज नहीं देने वालों पर चेतावनी देते हुए उनसे वसूली की गई।


सिटी मजिस्ट्रेट