भवाली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे “ड्रग फ्री देवभूमि मिशन-2025” अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। नैनीताल एसएसपी श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जिले में नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में भवाली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।
एसपी क्राइम हरबंस सिंह और क्षेत्राधिकारी भवाली श्री सुमित पांडे के नेतृत्व में भवाली कोतवाली प्रभारी प्रेम विश्वकर्मा और रामगढ़ चौकी प्रभारी गुलाब कंबोज की टीम ने 19 अक्टूबर 2024 की रात एक मोटरसाइकिल पर सवार बाप-बेटे को चरस के साथ गिरफ्तार किया। रामगढ़ पुलिस की चेकिंग के दौरान 1.322 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फहीम अहमद (55) और उनके बेटे फैजान (19) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी नैनीताल जिले के बनभूलपुरा इलाके के निवासी हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे मुक्तेश्वर गांव से चरस एकत्र कर हल्द्वानी में त्योहार के मौके पर बेचने के लिए ले जा रहे थे।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भवाली कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत FIR दर्ज की है। साथ ही मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है।
इस सफल अभियान में भवाली कोतवाली प्रभारी प्रेम विश्वकर्मा, उप निरीक्षक गुलाब कंबोज, कांस्टेबल दर्शन चौधरी, कांस्टेबल छोटेलाल और कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस द्वारा इस प्रकार की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से नशा तस्करों पर लगाम कसने में मदद मिलेगी और “ड्रग फ्री देवभूमि मिशन” को मजबूती मिलेगी।
नशा मुक्त अभियान को मजबूती
जनपद नैनीताल में पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। जिले भर में जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से बचाया जा सके और राज्य को नशामुक्त बनाया जा सके।